Ghaziabad News: गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव की मतगणना कल गोविंदपुरम मंडी में होगी। मतगणना प्रक्रिया की तैयारियां चल रही हैं। बीती रात जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, गाजियाबाद कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस ने मतगणना के दौरान रूट डायवर्जन की तैयारी कर ली है।
हापुड़ चुंगी से डासना आरओबी रूट रहेगा प्रभावित
कल गोविंदपुरम मंडी में मतगणना के चलते हापुड़ चुंगी से डासना आरओबी की ओर जाने वाला यातायात प्रभावित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने का आग्रह किया है। अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार रूट डायवर्जन योजना 23 नवंबर को सुबह 3:00 बजे से लागू होगी और मतगणना पूरी होने तक लागू रहेगी।
विशिष्ट क्षेत्रों में यातायात प्रतिबंध
➤ गोविंदपुरम पुलिस चौकी से कनक फार्म हाउस तिराहा के बीच वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
➤ पीएनबी तिराहा गोविंदपुरम और डीडीपीएस स्कूल के बीच सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
पार्किंग व्यवस्था
➤ मतगणना में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधि और प्रत्याशी एनडीआरएफ कट से मुड़कर अपने वाहन एनडीआरएफ ग्राउंड स्थित पार्किंग एरिया (पी-1) में पार्क करेंगे। पार्किंग के बाद वे पैदल ही डीडीपीएस तिराहा होते हुए नई अनाज मंडी के गेट नंबर 2 पर प्रवेश के लिए जाएंगे।
➤ मतगणना में शामिल होने वाले मतगणना एजेंट एनडीआरएफ ग्राउंड स्थित पार्किंग (पी-2) का प्रयोग करेंगे और पैदल ही डीडीपीएस तिराहा होते हुए नई अनाज मंडी के गेट नंबर 2 पर जाएंगे।
➤ ड्यूटी पर तैनात मतगणना कर्मियों के लिए एनडीआरएफ ग्राउंड स्थित पार्किंग (पी-3) की व्यवस्था की जाएगी। वे भी डीडीपीएस तिराहा होते हुए नई अनाज मंडी के गेट नंबर 2 से प्रवेश करेंगे।
➤ मतगणना के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी एनडीआरएफ ग्राउंड स्थित पार्किंग (पी-4) का प्रयोग करेंगे और पैदल ही अपने ड्यूटी प्वाइंट पर जाएंगे।
➤ मतगणना को कवर करने वाले मीडियाकर्मी एनडीआरएफ ग्राउंड में पार्किंग (पी-5) का उपयोग करेंगे तथा डीडीपीएस तिराहा और नई अनाज मंडी के गेट नंबर 2 से कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
➤ जनप्रतिनिधियों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों सहित पास धारकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था डीडीपीएस (पी-6) पर की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से हालात बदतर, नागरिकों को सांस लेना हुआ मुश्किल
महत्वपूर्ण संपर्क नंबर
➤ यातायात हेल्पलाइन नंबर: 9443322904, 0120-2986100
➤ यातायात निरीक्षक संतोष सिंह चौहान: 7007847097
➤ यातायात निरीक्षक मनोज कुमार सिंह: 8130874912