Ghaziabad News: घटना शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की है। यहां विक्रम एन्क्लेव में एक जीजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने साले पर जानलेवा हमला कर दिया। दरअसल, साले ने जीजा की बहन से प्रेम विवाह कर लिया था। जीजा को यह बर्दाश्त नहीं हुआ। वह दोस्त के साथ चाकू लेकर साले के घर में घुस गया और जानलेवा हमला कर दिया। जब उसकी बहन बीच-बचाव करने आई तो उसे भी पीटा गया। पुलिस ने जीजा और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
साले ने पिछले महीने जीजा की बहन से किया था प्रेम विवाह
शालीमार गार्डन निवासी संजय ने डेढ़ साल पहले विक्रम एन्क्लेव निवासी एक लड़की से विवाह किया था। जिसके बाद लड़की का भाई राहुल अपने जीजा के घर आने-जाने लगा. वहीं उसे जीजा की बहन पर दिल आ गया। दोनों के बीच कब नजदीकियां बढ़ गईं, इसका किसी को पता ही नहीं चला। पिछले महीने राहुल ने अपने जीजा की बहन से प्रेम विवाह कर लिया और दोनों गरिमा गार्डन में किराए के कमरे में साथ रहने लगे। हालांकि, संजय इस बात से काफी परेशान था।
गुस्साए जीजा ने दोस्त के साथ मिलकर किया जानलेवा हमला
संजय अपने दोस्त दिवाकर के साथ दोपहर में राहुल के घर गया। राहुल अपनी पत्नी के साथ बैठकर खाना खा रहा था, तभी संजय ने बिना किसी चेतावनी के चाकू निकाला और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू राहुल के चेहरे पर लगा, जिससे वह खून से लथपथ हो गया। संजय ने अपनी बहन पर भी हमला किया और मौके से फरार हो गया। राहुल ने शालीमार गार्डन थाने में संजय और उसके दोस्त दिवाकर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें: Bahraich Wolf News: बहराइच में पकड़ा गया पांचवा खूंखार आदमखोर भेड़िया, वन विभाग की 25 टीमें कर रहीं कांबिंग
दोस्त के साथ जीजा पहुंचा सलाखों के पीछे
पुलिस ने संजय और उसके दोस्त दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया है। हमले में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि संजय और दिवाकर के खिलाफ हत्या के प्रयास, गाली-गलौज और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। दोनों को हमले में इस्तेमाल चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।