Ghaziabad: गाजियाबाद में लिंक रोड थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव में घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जब बेटी ने अपने ही पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। तराना नामक युवती ने आरोप लगाया कि उसके पिता मुन्काद अली ने उसकी मां इमराना पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि छह मार्च की शाम उसके माता-पिता घरेलू बातों को लेकर झगड़ रहे थे। विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने पहले मां के साथ गाली-गलौज की और फिर मारपीट करने लगे। इसके बाद उन्होंने चाकू से मां के बाएं हाथ पर हमला कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ हो गईं। घायल महिला को तुरंत वैशाली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढें..
युवती का आरोप है कि हमले के बाद पिता ने उसकी मां को जान से मारने की धमकी भी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में एसीपी साहिबाबाद श्वेता कुमारी यादव ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।