Ghaziabad: गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ानों पर पाबंदी हटने के बाद अलग-अलग शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जा रही हैं। गोवा, कोलकाता और बंगलूरू के बाद अब मुंबई के लिए भी सीधी उड़ान का संचालन शुरू किया जा रहा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह फ्लाइट सोमवार से छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी। इसके अलावा, सोमवार से ही बंगलूरू के लिए दूसरी फ्लाइट भी शुरू की जा रही है।
मुंबई फ्लाइट का शेड्यूल
हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव ने जानकारी दी कि मुंबई के लिए शुरू होने वाली इस फ्लाइट में 180 यात्री सफर कर सकेंगे। मुंबई से यह फ्लाइट सुबह 9:30 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 12:10 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। वापसी में विमान दोपहर 1:00 बजे हिंडन से रवाना होकर शाम 3:45 बजे मुंबई पहुंचेगा।
जल्द शुरू होंगी चेन्नई, जम्मू और भुवनेश्वर के लिए उड़ानें
यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए हिंडन एयरपोर्ट से और भी शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जा रही हैं। 22 मार्च से चेन्नई और 23 मार्च से जम्मू के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी। इसके अलावा, 30 मार्च से भुवनेश्वर के लिए भी उड़ान प्रस्तावित है।
ये भी पढें..
भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट का शेड्यूल इस प्रकार रहेगा:
- सुबह 9:20 बजे हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी
- सुबह 11:45 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी
- वापसी में दोपहर 12:15 बजे भुवनेश्वर से टेकऑफ करेगी
- दोपहर 2:30 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगी
लगातार बढ़ती हवाई कनेक्टिविटी से दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। हिंडन एयरपोर्ट से नई उड़ानों के संचालन से यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ से बचने और अपने नजदीकी एयरपोर्ट से सीधी उड़ान पकड़ने की सुविधा मिलेगी।