Farmers Protest : सरकार के साथ चार बार की बातचीत बेनतीजा निकलने के बाद आज किसान फिर दिल्ली कूच कर रहे हैं किसान आंदोलन में शामिल 14 हजार किसान अपने 1200 ट्रैक्टरों के साथ आज फिर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।
पंजाब और हरियाणा के शंभू और खनैरी बॉर्डर पर स्पेशल अलर्ट जारी
पंजाब और हरियाणा के शंभू और खनैरी बॉर्डर पर स्पेशल अलर्ट पर है पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को आदेश दिया कि वो सीमा की ओर जेसीबी, पोकलेन, टिपर, हाइड्रा और अन्य भारी उपकरणों को स्थल से हटाएं। इन मशीनों का इस्तेमाल सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है। यह एक गैर जमानती अपराध है और आपको आपराधिक रूप से उत्तरदायी ठहराया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : Virat Kohli-Anushka Sharma: विराट कोहली दूसरी बार बने पापा, अनुष्का ने बेटे को दिया जन्म, जानें क्या है नन्हे मेहमान का नाम
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का कहना है कि हमने अभी निर्णय लिया है कि कोई युवा किसान मजदूर आगे नहीं जाएगा। बड़े किसान नेता आगे जाएंगे, हम शांतिपूर्वक आगे जाएंगे। सरकार प्रहार करेगी तो हम खाली हाथ रहेंगे, सरकार हम पर अटैक करने के लिए तैयार हैं।
किसान नेता ने कहा- हमें शांतिपूर्ण दिल्ली जाने दिया जाए हम हिंसा नहीं चाहते हैं
पंढेर ने कहा हमें शांतिपूर्ण दिल्ली जाने दिया जाए हम हिंसा नहीं चाहते हैं अब गेंद सरकार के पाले में हैं अगर हमने आपा खो दिया तो सही नहीं होगा। किसान आंदोलन के बीच अमित शाह के मंत्रालय ने मान सरकार को लेटर लिखकर आगाह किया कि अन्नदाताओं की आड़ में उपद्रवी भारी मशीनरी जुटा रहे हैं। वे पथराव कर रहे हैं, ऐसे में उनके खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया जाना चाहिए।