Noida: नोएडा थाना फेस-2 क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बदमाश को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने भागने की कोशिश की। इसी दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान फैजान के रूप में हुई है।
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से पांच अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन, एक .315 बोर का देसी तमंचा, नाल में फंसा हुआ एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, और बिना नंबर की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की है।
ये भी पढें..
घायल बदमाश को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, फैजान एक शातिर मोबाइल स्नैचर और चोर है। उसके खिलाफ एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।