Delhi : दिल्ली के हौज खास स्थित डियर पार्क में रविवार (23 मार्च) की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। पार्क के अंदर एक पेड़ से एक लड़का और एक लड़की के शव लटके मिले। शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन दोनों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
सुबह पार्क के गार्ड ने दी पुलिस को सूचना
रविवार सुबह करीब 6:31 बजे डियर पार्क में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत बलजीत सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) को कॉल कर जानकारी दी कि पार्क में एक लड़का और एक लड़की पेड़ की शाखा से लटके हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।
पेड़ से लटके मिले शव, कपड़ों से की जा रही पहचान
पुलिस (Delhi) के अनुसार, मृतक लड़के की उम्र लगभग 17 वर्ष बताई जा रही है। उसने काली टी-शर्ट और नीली जींस पहन रखी थी। वहीं, लड़की की उम्र भी करीब 17 साल थी और उसने हरे रंग की पोशाक पहनी हुई थी। दोनों ने एक साधारण नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाई थी।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस (Delhi) दोनों की पहचान करने में जुटी है। आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है और गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि दोनों कब और कैसे पार्क में आए।
अभी तक इस मामले में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिवारवालों और दोस्तों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें : Delhi NCR Weather News : बढ़ेगी दिल्ली की गर्मी, इन राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना
ये भी देखें : Vadodara Car Accident के आरोपी Rakshit Chourasiya का बड़ा दावा, “घटना के वक्त वह ‘नशे में’ नहीं था”