Delhi-NCR Pollution: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार देखने को मिला है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अब 300 से नीचे गिरकर 294 तक पहुंच गया है। हालांकि, यह अभी भी ‘खराब’ श्रेणी में बना हुआ है, और वायु गुणवत्ता में और सुधार की आवश्यकता है। मंगलवार सुबह दिल्ली के अक्षरधाम इलाके में धुंध की मोटी परत देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदूषण की यह स्थिति गुरुवार तक बनी रह सकती है।
दिल्ली के प्रमुख इलाकों में एक्यूआई 200 के पार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में एक्यूआई 200 के पार दर्ज किया गया है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। प्रदूषण स्तर बढ़ने का प्रमुख कारण हवा की गति में कमी और मिक्सिंग डेप्थ का स्तर 1120 मीटर होना बताया जा रहा है। इससे प्रदूषक कण वातावरण में फैलने के बजाय एक जगह जमा हो रहे हैं।
आईआईटीएम के आंकड़ों के अनुसार, वेंटिलेशन इंडेक्स सोमवार को 4000 घनमीटर प्रति सेकंड दर्ज किया गया था, जो अगले 24 घंटों में बढ़कर 7000 घनमीटर प्रति सेकंड तक पहुंचने का अनुमान है। यह सूचकांक प्रदूषण के प्रसार की क्षमता को दर्शाता है।
ये भी पढें..
Noida: किसानों का संघर्ष जारी, सात दिनों तक दलित प्रेरणा स्थल बनेगा ठिकाना, दिल्ली कूच की तैयारी
एनसीआर में नोएडा की हवा सबसे साफ
दिल्ली-एनसीआर के अन्य हिस्सों में भी वायु प्रदूषण का असर दिख रहा है। हालांकि, नोएडा की हवा सबसे साफ रही, जहां एक्यूआई 166 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। वहीं, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 196, गुरुग्राम का 193 और गाजियाबाद का 169 दर्ज किया गया।