Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी ने उन्हें 23,280 वोटों के बड़े अंतर से हराकर यह सीट बीजेपी के खाते में डाल दी है।
27 साल बाद पटपड़गंज में बीजेपी की वापसी
पटपड़गंज विधानसभा सीट पर बीजेपी की यह जीत ऐतिहासिक मानी जा रही है, क्योंकि 27 साल बाद पार्टी ने इस सीट पर विजय प्राप्त की है। इससे पहले, 2013 से लगातार आम आदमी पार्टी इस सीट पर कब्जा जमाए हुए थी और मनीष सिसोदिया यहां से विधायक चुने जाते रहे थे। हालांकि, इस बार सिसोदिया ने अपनी सीट बदलकर जंगपुरा से चुनाव लड़ा, लेकिन वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
कौन हैं रविंद्र सिंह नेगी?
रविंद्र सिंह नेगी फिलहाल विनोद नगर से एमसीडी पार्षद हैं, जो पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। उत्तराखंड मूल के नेगी पटपड़गंज इलाके में एक जाना-पहचाना नाम हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी थी, जहां वे महज 2% वोटों के अंतर से हार गए थे। 2022 के एमसीडी चुनाव में उन्होंने विनोद नगर वार्ड से AAP उम्मीदवार को 2,311 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी।
पीएम मोदी के साथ जुड़ा खास किस्सा
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक जनसभा से पहले रविंद्र सिंह नेगी के पैर छूते देखा गया था। यह घटना नेगी की लोकप्रियता और पार्टी में उनकी स्थिति को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025 Result: केजरीवाल सहित दिल्ली के वो पांच बड़े चेहरे जिन्हें मिली हार, देखें लिस्ट
विवादों में भी रहे नेगी
रविंद्र नेगी का नाम विवादों से भी जुड़ा रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें वह एक दुकानदार से अपनी डेयरी का नाम बदलने के लिए कह रहे थे। एक अन्य वीडियो में वह हिंदू फेरीवालों को अपनी गाड़ियों पर भगवा झंडा लगाने के लिए प्रेरित करते नजर आए थे
चुनाव परिणाम के बाद सौहार्दपूर्ण माहौल
चुनाव परिणाम के दिन एक वीडियो सामने आया, जिसमें रविंद्र सिंह नेगी AAP प्रत्याशी अवध ओझा से शालीनता से हाथ मिलाते नजर आए। यह दृश्य दर्शाता है कि चुनावी मुकाबला भले ही कड़ा रहा हो, लेकिन उम्मीदवारों के बीच आपसी सम्मान बना रहा।