गुजरात में तूफान को लेकर गुजरात के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया हैं ,दरअसल महातूफान को लेकर सौराष्ट्र और कच्छ समेत गुजरात के आठ जिलों में आज गुरुवार यानी 15 जून को भारी बाढ़ और बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.तो दूसरी और 74 हजार लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया. सेना, नौसेना, एयरफोर्स के अलावा NDRF की 33 टीमें लगाई गई हैं|
पाकिस्तान से भी टकराने जा रहा तूफान बिपरजॉय
आपको बता दें की पाकिस्तान में भी तूफान से तबाही की आशंका है. तूफान गुजरात से सटे पाकिस्तान के केटी बंदर और कराची से आज ही टकराएगा.
नेवी के चार जहाज स्टैंडबॉय पर तैयार
भारतीय नौसेना ने बताया है कि चार जहाज स्टैंडबॉय पर हैं. पोरबंदर और ओखा में पांच-पांच राहत दल और वलसुरा में 15 राहत दल तैयार हैं. गोवा में आईएनएस हंस और मुंबई में आईएनएस शिकरा नेवल एयर स्टेशन पर नेवी के हेलीकॉप्टर को तैयार रहने को कहा गया है |
जखाऊ पोर्ट से 180 किमी दूर तूफान
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि बिपरजॉय तूफान जखाऊ पोर्ट से 180 किमी दूर है. अभी इसकी रफ्तार 125-150 किमी है, जो पहले से कम है |
कच्छ में 4 बजे लंडफॉल करेगा बिपरजॉय
दरअसल कच्छ के कलेक्टर अमित अरोड़ा ने बताया है कि महातूफान 4-5 बजे के बीच लैंडफॉल कर सकता है. 46 हजार लोगों को निकलकर शेल्टर होम भेजा गया है. एनडीआरएफ की 6, आरपीएफ की 6 और 2 एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. आर्मी की 8 टुकड़ियां भी स्टैंडबॉय पर हैं.तूफान के चलते कच्छ जिला प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियां दो दिन के लिए बढ़ा दी हैं. जिले में 17 जून तक शिक्षण कार्य बंद रहेंगे|
सीएम भूपेंद्र पटेल ने की समीक्षा बैठक
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात ‘बिपरजॉय’ को लेकर गांधीनगर में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में समीक्षा बैठक की|
मुंबई में भी हाईटाइड अलर्ट
मुंबई के मरीन ड्राइव पर सुबह 10.29 बजे हाईटाइड का अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को किनारे से दूर रहने को कहा गया|