एसएससी की परीक्षा देने जा रही छात्रा को ऑटो चालक ने विश्वविद्यालय के पास चाकू की नोक पर लूटपाट कर भाग निकला। सीसीटीवी फुटेज के सहयोग से पुलिस लुटेरे की तलाश में जुट गई।ककवन थाना क्षेत्र के मुनौवरपुर निवासी माया ने बताया कि सोमवार को उसकी एसएससी की परीक्षा थी। वह रविवार शाम को ही कल्याणपुर के गुरुदेव पैलेस मेट्रो स्टेशन के पास उतरी। ठहरने के लिए वह होटल तलाश रही थी, तभी उसे एक ऑटो चालक मिला और होटल में रूम दिलाने का झांसा देकर ऑटो में बैठा लिया। छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के पास सुनसान स्थान पर ले जाकर ऑटो रोका और गाली-गलौज करते हुए गर्दन पर चाकू लगाकर बैग लूट लिया।
बैग में पांच हजार रुपये, एडमिट कार्ड था। प्रवेश पत्र न होने की वजह से वह परीक्षा भी नहीं दे सकी। कल्याणपुर एसीपी विकास कुमार पांडे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सिटी के पास मकड़ीखेड़ा को जाने वाली इसी सुनसान सड़क पर कुछ माह पहले मुंबई से कपड़ा का कारोबार करने आई दो महिलाओं के साथ भी लूटपाट हुई थी। सुल्तानपुर से कानपुर परीक्षा देने आए विनय नाम के युवक को भी ऑटो चालक ने लूटा था।