Ghaziabad: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मटियाला गांव के पास विकसित हो रही 95 बीघा क्षेत्र में पांच अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान प्राधिकरण की टीम ने बाउंड्रीवॉल, सड़कें और निर्माणाधीन ढांचों को तोड़ दिया।
गुरुवार को जीडीए जोन-3 की प्रवर्तन टीम ने मटियाला गांव के पास फ्रेंड्स कॉलोनी में कार्रवाई शुरू की। यहां अशोक जैन और सचिव चौधरी द्वारा 25 बीघा क्षेत्र में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। टीम ने बुलडोजर चलाकर पूरी कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद गोविंदधाम कॉलोनी में 22 बीघा क्षेत्र में नीरज मलिक और योगेश चौधरी द्वारा बनाए जा रहे अवैध निर्माण को भी गिरा दिया गया।
इसी तरह, मटियाला गांव में 16 बीघा और 20 बीघा क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं, जिन्हें जीडीए ने ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा, 12 बीघा क्षेत्र में बसाई जा रही एक अन्य अवैध कॉलोनी को भी तोड़ा गया। इस कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजरों ने विरोध किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें खदेड़ दिया।
ये भी पढें..
Noida: साइबर अपराधियों ने सेवानिवृत्त एलआईसी प्रबंधक को किया डिजिटल अरेस्ट, 1.10 करोड़ की ठगी
गुरुग्राम में भी चला तोड़फोड़ अभियान
गाजियाबाद के अलावा, गुरुग्राम में भी अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का डंडा चला। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की टीम ने मंगलवार को सोहना ब्लॉक के किरंकी और भिड़वाका गांवों में अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों और फार्म हाउस को ध्वस्त कर दिया।
किरंकी गांव में करीब ढाई एकड़ क्षेत्र में अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी, जहां एक निर्माणाधीन मकान को गिरा दिया गया। इसके बाद दस्ते ने एक फार्म हाउस पर कार्रवाई की, जो करीब दो एकड़ क्षेत्र में बनाया जा रहा था। इसमें बने गेट, गार्ड रूम, इमारत और स्वीमिंग पूल को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।