Barabanki News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के गोबरहा गांव में 24 वर्षीय युवक योगेंद्र मिश्रा की आत्महत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। आरोप है कि जब योगेंद्र ने अपनी 3,500 रुपये की मजदूरी मांगी, तो कुछ दबंगों ने उसे बेरहमी से पीटा और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान उसे बांधकर उसके मुंह में पेशाब भी किया गया। इस अपमान से आहत होकर योगेंद्र ने अपनी जान दे दी।
क्या है पूरा मामला?
मृतक योगेंद्र मिश्रा (Barabanki News) का रामू द्विवेदी नामक व्यक्ति पर 3,500 रुपये बकाया था। जब योगेंद्र अपनी मजदूरी लेने गया, तो रामू ने कहा कि पैसे अभी नहीं हैं और बाद में देने की बात कही। इस पर योगेंद्र ने गुस्से में आकर रामू का टीवी ले जाने की कोशिश की। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई।
आरोप है कि इस झगड़े के दौरान योगेंद्र को दबंगों ने बेरहमी से पीटा और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। 14 मार्च को फिर से विवाद हुआ और योगेंद्र ने इसका एक वीडियो भी बनाया। इसके बाद ही उसका शव खेत में मिला।
चंद्रशेखर आजाद ने जताई नाराजगी, की सख्त कार्रवाई की मांग
भीम आर्मी प्रमुख और नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने इस घटना को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस घटना की निंदा करते हुए लिखा—
“उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मजदूरी मांगने पर एक युवक को बेरहमी से पीटा गया, बांधकर उसके मुंह में पेशाब किया गया, और इस घोर अपमान से आहत होकर उसने अपनी जान दे दी। यह घटना दुखद और मानवता को शर्मसार करने वाली है।”
उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मृतक के परिवार को उचित आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दी जाए। मजदूरों के शोषण पर कड़ी कार्रवाई के लिए ठोस नीति बनाई जाए।
पुलिस ने क्या कहा?
बाराबंकी के एएसपी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, विवाद पैसे को लेकर हुआ था, लेकिन बाद में यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि दुखद परिणाम सामने आया। उन्होंने कहा कि मामले में 6 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है, और अब तक 2 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है।
इस बीच, मृतक की मां का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस इस वीडियो को भी जांच का हिस्सा बना रही है।
ये भी पढ़ें : Delhi-NCR Weather Update : दिल्ली एनसीआर में गर्मी ने दी दस्तक,19 मार्च को 38 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान
ये भी देखें : Vadodara Car Accident के आरोपी Rakshit Chourasiya का बड़ा दावा, “घटना के वक्त वह ‘नशे में’ नहीं था”