Corona Update: कोरोना एक बार फिर दिल्ली में अपने पैर पसार रहा है। केरल और गुजरात के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना के सक्रिय मामलों में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के 757 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं, जो चिंता का विषय बनते जा रहे हैं।
अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली की स्थिति गंभीर
केरल में इस समय 2223, गुजरात में 1223, पश्चिम बंगाल में 747, और महाराष्ट्र में 615 सक्रिय मरीज हैं। वहीं दिल्ली 757 मामलों के साथ इन राज्यों के बाद तीसरे स्थान पर है। देशभर में कोरोना की वापसी हल्के लक्षणों के साथ हो रही है लेकिन कुछ मामलों में गंभीर स्थितियां भी देखी जा रही हैं।
कोरोना के लक्षण अब भी वही: खांसी-जुकाम-बुखार(Corona Update)
विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार भी संक्रमितों में खांसी, हल्का बुखार, गला खराब होना जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं। अधिकतर मामले हल्के लक्षण वाले हैं, लेकिन बुजुर्गों, नवजातों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों में संक्रमण जानलेवा साबित हो सकता है।
24 घंटे में 66 नए केस, 90 मरीज ठीक हुए
मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 66 नए कोरोना केस सामने आए हैं जबकि 90 मरीजों ने रिकवरी की। राहत की बात यह रही कि किसी की भी मौत दर्ज नहीं की गई। हालांकि, इस साल 1 जनवरी से अब तक दिल्ली में कोरोना से 8 मौतें हो चुकी हैं। कुल मिलाकर, 1322 लोग इस साल संक्रमित हो चुके हैं।
अस्पतालों में फिर से मास्क की एडवाइजरी
दिल्ली के प्रमुख अस्पतालों ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मरीजों और परिजनों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। डॉक्टरों की मानें तो संक्रमण को गंभीरता से लेना अब जरूरी हो गया है। खासकर बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।
जांच में रुकावट: रैपिड एंटीजन टेस्ट किट नहीं उपलब्ध(Corona Update)
दिल्ली में फिलहाल कोरोना की जांच केवल RT-PCR टेस्ट के माध्यम से हो रही है। रैपिड एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध न होने के कारण तुरंत रिपोर्ट मिलने में बाधा आ रही है। एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार, नाक और गले से सैंपल लेकर RT-PCR जांच की जा रही है जिसकी रिपोर्ट 24 घंटे में मिल रही है।
निजी लैब्स भी कर रही RT-PCR जांच
दिल्ली की निजी लैब्स भी RT-PCR टेस्ट की सुविधा दे रही हैं और मरीजों को एक दिन के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध करा रही हैं। हालांकि, रैपिड किट की कमी को लेकर लोगों को जांच के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
ये भी पढें : UP News: महिला संग वायरल वीडियो के बाद बीजेपी ने गोंडा जिलाध्यक्ष अमर किशोर को पार्टी से निकाला
ये भी देखें : Maharashtra Politics: NCP के दोनों गुटों में फिर से मेल! क्या महाराष्ट्र में मची सियासी खलबली?

