Delhi : रविवार रात को दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित मक्कर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि, समय रहते दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे अस्पताल में कोई बड़ा हादसा टल गया। आग के कारण किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
लक्ष्मी नगर में आग की घटना
सूत्रों के अनुसार, यह घटना रविवार देर रात की है जब आग मक्कर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर लगी। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां त्वरित कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। दमकल कर्मियों ने अस्पताल में मौजूद मरीजों और स्टाफ को सकुशल बाहर निकाल लिया।
फायर ऑफिसर दीपक हुड्डा ने बताया, “हमें एक अस्पताल में आग लगने की कॉल मिली थी। आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी और उसे बुझा दिया गया है। दमकल की 4-5 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।”
पीतमपुरा में भीषण आग
वहीं, दिल्ली (Delhi) के पीतमपुरा इलाके में रविवार सुबह एक और आग की घटना सामने आई। यह घटना एक चार मंजिला इमारत में हुई, जहां आग ने भीषण रूप ले लिया था। घटना की जानकारी मिलने पर मौर्या एंक्लेव थाने के पुलिसकर्मी, एटीओ रवि कुमार और हेड कांस्टेबल विक्रम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दमकल कर्मियों के साथ मिलकर इमारत की छत पर चढ़कर अंदर फंसी 70 वर्षीय रीता मोंगा, 76 वर्षीय कांता मोंगा और 80 वर्षीय सत्या ग्रोवर को सुरक्षित बाहर निकाला।
ये भी पढ़ें : Noida : नोएडा में महिला ने कारोबारी को ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए धोखा देकर करोड़ों की ठगी
ये भी देखें : Vadodara Car Accident के आरोपी Rakshit Chourasiya का बड़ा दावा, “घटना के वक्त वह ‘नशे में’ नहीं था”