Holi Uttar Pradesh: होली और जुमे को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत कई जिलों में जुलूस मार्गों पर स्थित मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का फैसला लिया है। शाहजहांपुर, संभल, अलीगढ़, बरेली समेत कई जिलों में प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
शाहजहांपुर में पारंपरिक ‘लाट साहब की होली’ के जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली 20 मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है। इसी तरह, संभल में भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब 10 मस्जिदों को ढका गया है, जिनमें शाही जामा मस्जिद, लदनिया मस्जिद, गोल मस्जिद, एक रात वाली मस्जिद, अनार वाली मस्जिद, खजूरो वाली मस्जिद और गुरुद्वारा रोड मस्जिद शामिल हैं।
अलीगढ़ में भी उठाए गए सुरक्षा उपाय
अलीगढ़ में भी प्रशासन द्वारा कुछ मस्जिदों को ढकने की व्यवस्था की गई है। अब्दुल करीम चौराहे पर स्थित हलवाईयां मस्जिद को तिरपाल से कवर किया गया है, जबकि कनवरीगंज और दिल्ली गेट चौराहे पर मौजूद मस्जिदों को भी ढका गया है। इस बारे में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने कहा कि यह पहले भी किया जाता रहा है और सभी समुदाय सहयोग कर रहे हैं।
बरेली और अन्य जिलों में भी कड़ी सुरक्षा
बरेली के मलूकपुर में भी मस्जिद को कवर किया गया है। राम बारात और होली को देखते हुए यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा शाहजहांपुर, मिर्जापुर, जौनपुर, औरैया, लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, उन्नाव और अयोध्या में भी विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
जुमे की नमाज का समय बदला गया
सुरक्षा के मद्देनजर राज्य के 13 जिलों में जुमे की नमाज का समय बदला गया है। इन जिलों में शाहजहांपुर, संभल, जौनपुर, मिर्जापुर, ललितपुर, औरैया, लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, उन्नाव, बरेली और अयोध्या शामिल हैं।
इस बीच, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवायजरी जारी करते हुए मुस्लिम समुदाय से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि जुमे की नमाज के लिए समय तय किया गया है, ताकि सभी लोग अपने-अपने त्योहारों को शांति और भाईचारे के साथ मना सकें।
ये भी पढें..
सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट
होली और जुमे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर स्थिति का जायजा लिया है। विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।