Noida News: नोएडा के सेक्टर 16 में बुधवार को काली रंग की थार गाड़ी को उलटी दिशा में चलाते हुए आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों को कुचलने के मामले में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी को दिल्ली के आया नगर से गिरफ्तार किया है।
38,500 रुपये का चालान, नोएडा पुलिस की दो टीमें कर रही थीं तलाश
नोएडा पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान सचिन लोहिया के रूप में हुई है, जो दिल्ली के आया नगर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में थार गाड़ी का 38,500 रुपये का चालान भी किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए नोएडा पुलिस की दो टीमें लगातार प्रयास कर रही थीं।
स्पीकर लगाने के विवाद से शुरू हुआ मामला
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने इस घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि सचिन लोहिया अपनी थार गाड़ी में स्पीकर लगवाने के लिए एक दुकान पर गया था। इसी दौरान स्पीकर के आकार को लेकर उसकी दुकानदार से बहस हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई।
यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली लगातार छठे साल दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी, NCR के ये शहर भी टॉप लिस्ट में
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस के पास इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी सचिन लोहिया सफेद रंग की टी-शर्ट पहने हुए दुकानदार से पहले बहस करता है और फिर उसे थप्पड़ मार देता है। इसके बाद वहां अन्य दुकानदार इकट्ठा हो जाते हैं, जिससे घबराकर आरोपी अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से भाग जाता है। पुलिस ने इस मामले में और भी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी को पकड़ लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।