Ghaziabad: इंदिरापुरम के ग्रीन पार्क एक में बृहस्पतिवार सुबह युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान खोड़ा थाना क्षेत्र के लोकप्रिय विहार निवासी मोहम्मद जलाल (26) के रूप में हुई, जो मूल रूप से बिहार के पूर्णिया का रहने वाला था।
पांच मार्च को घर से निकला, छह मार्च को शव मिला
परिजनों के मुताबिक, मोहम्मद जलाल पांच मार्च की शाम करीब पांच बजे खाना खाने के बाद घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। जब वह पूरी रात घर नहीं आया तो परिवार ने छह मार्च की सुबह करीब पांच बजे उसकी तलाश शुरू की। कुछ ही घंटों बाद, सात बजे के करीब, उसका शव ग्रीन पार्क में पड़ा मिला।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, हालांकि अभी तक उनकी ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
ये भी पढें..
Noida: बहलोलपुर गांव की झुग्गियों में भीषण आग, 50 से अधिक झोपड़ियां खाक
पुलिस कर रही जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मौत के असली कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

