Noida News: गौतमबुद्ध नगर में वायु प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। शुक्रवार से जिले की सभी नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव कर दिया गया है।
नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के बदले समय
डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार शुक्रवार से जिले की सभी नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के कार्यालय के समय में बदलाव कर दिया गया है। नए आदेश के तहत दादरी नगर पालिका परिषद और बिलासपुर, रबूपुरा, जेवर, दनकौर और जहांगीरपुर नगर पंचायतों के कार्यालय अब सुबह 8:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक संचालित होंगे। पहले ये कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहते थे।
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से हालात बदतर, नागरिकों को सांस लेना हुआ मुश्किल
प्राधिकरणों के समय में कोई बदलाव नहीं
प्राधिकरणों के कार्य समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। इसी तरह राज्य सरकार के अधीन अन्य सभी कार्यालयों का समय भी पूर्ववत रहेगा, जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। वायु प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।