PCL Noida: नोएडा की प्रो क्रिकेट लीग (PCL) के रोमांचक सफर के बाद आज फाइनल मुकाबला NCR के मैदान पर खेला जाएगा। शनिवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में सहगल दिल्ली डेमॉन्स और गाजियाबाद भवानी टाइगर्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
पहले सेमीफाइनल में गाजियाबाद भवानी टाइगर्स ने फरीदाबाद स्लैजहैमर्स नाइट्स को 18 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजियाबाद ने पांच विकेट पर 183 रन बनाए। ओपनर विकास सिंह और कप्तान हितेश शर्मा ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई, पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। विकास ने 37 गेंदों पर 52 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। मध्यक्रम में पीटर ट्रेगो और प्रतीक रमन ने भी उम्दा पारियां खेलते हुए टीम को 183 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। जवाब में फरीदाबाद की टीम 165 रन ही बना सकी। महेश रावत (66 रन) और पवन नेगी (43 रन) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेली, परंतु टीम को जीत नहीं दिला पाए।
ये भी पढ़ें..
Noida News: “BMW से आई महिला ने पॉश मार्केट से चुराया गमला, वायरल हुआ वीडियो
दूसरे सेमीफाइनल में सहगल दिल्ली डेमॉन्स का मुकाबला गुरुग्राम पैट्रियॉट्स से हुआ। गुरुग्राम ने प्रशांत गुर्जर की शतकीय पारी के सहारे पांच विकेट पर 201 रन बनाए। प्रशांत ने मात्र 40 गेंदों पर 104 रन बनाकर दिल्ली के गेंदबाजों को बैकफुट पर ला दिया। हालांकि, दिल्ली के कप्तान फिल मस्टर्ड ने 58 गेंदों पर नाबाद 111 रन की पारी खेलते हुए गुरुग्राम की चुनौती को आसान बना दिया। शिवम शर्मा ने मस्टर्ड का साथ निभाते हुए 32 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए, और दिल्ली ने 13 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 202 रन बनाकर जीत दर्ज की।
फाइनल मुकाबला शाम 6:00 बजे से खेला जाएगा। आयोजक सचिन गुप्ता ने बताया कि मुकाबले का टॉस 5:15 पर होगा और दोनों टीमों की मैदान पर उपस्थिति के साथ राष्ट्रगान भी होगा।