ज्योति नगर इलाके में पार्किंग विवाद के चलते 28 वर्षीय युवक सोनी कटारिया की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के प्राइवेट पार्ट में लाठी डालने की गंभीर और बर्बर घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दी है। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद सोनी का शव परिवार को सौंप दिया और मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
पार्किंग विवाद के चलते हुई घटना
पुलिस के अनुसार, सोनी कटारिया अमर कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके परिवार में माता-पिता और तीन भाई हैं। सोनी शिक्षा मंत्रालय में अस्थायी कर्मचारी के तौर पर काम करते थे। घटना के दिन, सोनी और उनके दोस्त अनूप एक पार्टी में शामिल होने के लिए काले के घर गए थे। काले की पार्किंग में आयोजित इस पार्टी में शराब का सेवन भी किया गया। काले ने पार्टी के दौरान सोनी और अनूप को बताया कि विवेक उर्फ भूरी, जो ज्योति नगर थाने का घोषित बदमाश है, उससे जबरन वसूली कर रहा है और वसूली न देने पर पार्किंग बंद करने की धमकी दे रहा है। सोनी इस बात को सुनकर गुस्से में आ गए और उन्होंने विवेक को गालियां देना शुरू कर दीं।
इलाज के दौरान युवक की मौत
इस घटना के बाद विवेक ने अपने पांच साथियों के साथ काले की पार्किंग पर पहुंचकर सोनी और अनूप को पीटने की धमकी दी। अनूप भागने में सफल रहा, लेकिन सोनी पर आरोपियों ने लाठी-डंडों और हथौड़े से हमला किया। आरोप है कि हमलावरों ने सोनी के प्राइवेट पार्ट पर भी लाठी से प्रहार किया, जिसके बाद सोनी को मरा हुआ समझकर आरोपियों ने फरार हो गए। सोनी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
आरोपियों की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और अश्वनी शर्मा, सचिन शर्मा, देवेश शर्मा और किन्नर अमित को गिरफ्तार कर लिया। विवेक और उसके साथी धीरज शर्मा की तलाश जारी है। पुलिस ने इस बर्बर घटना की जांच तेज कर दी है और मामले में शामिल सभी आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है और स्थानीय लोगों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।