CAA : लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सोमवार 11 मार्च को CAA कानून पर नोटिफिकेशन जारी करके देशभर में इसे लागू कर दिया है। इस कानून के तहत तीन पड़ोसी देशों अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए गैर- मुस्लिमों शरणार्थियों को भारत में नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। CAA कानून लागू होने के बाद से सियासत में हलचल मची हुई है तो वहीं पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने इस कानून को लेकर खुशी जाहिर की।
सीमा हैदर ने CAA कानून लागू होने पर भारत सरकार को बधाई दी
सीमा हैदर ने CAA कानून लागू होने पर भारत सरकार को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वो उन्होंने कर दिखाया। सीमा ने CAA कानून लागू होने पर मिठाई बांटी और पटाखे फोड़े साथ ही पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए नारे लगाए। अब बात की जाए सीमा हैदर को CAA के तहत नागरिकता मिलेगी या नहीं?
क्या सीमा हैदर को मिलेगी CAA कानून के तहत भारत में नागरिकता जानिए?
CAA के तहत उन्हीं को भारत में नागरिकता मिलेगी जो लोग अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए थे जब तो सीमा हैदर 2014 तक भारत नहीं आई थीं इसलिए उन्हें नागरिकता नहीं मिलेगी। दूसरा कारण ये भी है कि सीमा मुसलमान है और CAA कानून के तहत प्रवासी मुस्लिमों को नागरिकता नहीं मिल सकती है।
हालांकि, सचिन के साथ शादी के बाद वह बतौर हिंदू महिला की तरह भारत में रह रही हैं लेकिन न तो वो जन्म के आधार पर हिंदू और न ही 2014 से पहले भारत आई थीं। इसलिए इस कानून के तहत तो उनको नागरिकता नहीं मिलेगी।
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील संजय पारीख ने कहा अगर सीमा चाहती है भारत की नागरकिता तो…
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील संजय पारीख के अनुसार अगर सीमा भारत में नागरिकता चाहती हैं तो उन्हें एक प्रक्रिया से गुजरना होगा उन्होंने कहा कि सीमा ने भारतीय नागरिक सचिन से शादी की है तो वो सरकार से नागरिकता के लिए आवेदन कर सकती हैं कि वो यहीं अपने भारतीय पति के साथ रहना चाहती हैं। वरिष्ठ वकील पारीख ने आगे कहा- कि अगर सरकार उन्हें नागरिकता देने से इनकार करती है तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती हैं लेकिन इससे पहले उन्हें पाकिस्तान की नागरिकता छोड़नी होगी।