भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भविना पटेल ने शुक्रवार को चल रहे टोक्यो पैरालिंपिक के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भविना ने प्री क्वार्टरफाइनल में ब्राजील की जायस डी ओलिवेरिया को 3-0 से हराया है।
जायस ने शानदार बढ़त के साथ खेल की शुरुआत की। हालांकि, भविना ने जोरदार वापसी करते हुए पहला सेट 12-10 से अपने नाम किया। भविना ने अपना दमखम जारी रखते हुए दूसरा गेम 13-11 से जीता। एक वक्त ऐसा था जब भविना 7-10 से पीछे चल रही थीं। तीसरे गेम में भविना ने 0-3 से वापसी करते हुए खेल को 11-6 से जीतकर 3-0 से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
इससे पहले उन्होंने महिला एकल क्लास-4 ग्रुप ए के मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की खिलाड़ी मेगन शैकलटन को 3-1 से प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था।
भविना ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की। पहला गेम उन्होंने महज आठ मिनट में जीता। इसके बाद दूसरे गेम ब्रिटेन की खिलाड़ी ने वापसी करते हुए भविना को आठ मिनट में ही 11-9 से शिकस्त दी। इसके बाद स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। इसके बाद भविना ने तीसरा गेम 14 मिनट में जबकि चौथा गेम 10 मिनट में जीता।