नई दिल्ली :- देश में टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 77 करोड़, 24 लाख खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही 63 लाख, 97 हजार खुराक लोगों को दी गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश में आज डेढ़ करोड़ टीके लगाने का अनुमान है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी जन्मदिन के तोहफे के रूप में लोगों से टीके लगाने की अपील की है। इस दिन को वैक्सीन सेवा के रूप में मनाने की अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है, ऐसे अपनों को परिजनों को और समाज के सभी तबकों को टीका लगवाकर, प्रधानमंत्री को जन्मदिन का उपहार देते हैं।
उधर, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक 77 करोड़,77 लाख खुराक मुहैया कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अब भी छह करोड़, 17 लाख खुराक उपलब्ध हैं।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan