भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में मिली 151 रनों की हार से निराश इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि उनकी टीम ने रणनीतिक तौर पर सही काम नहीं किया।
भारत ने पांचवें और आखिरी दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 181 रनों के साथ की थी और तब उसके पास 154 रनों की बढ़त थी। ऋषभ पंत के आउट होने के बाद इंग्लैंड मैच पर अपना शिकंजा कस सकती थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और शमी-बुमराह ने नौवें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड के सामने 272 रनों की चुनौती रखी। जवाब में इंग्लैंड 120 रनों पर ढेर होकर 151 रनों से मैच हार गई। रूट ने कहा है कि शमी और बुमराह के खिलाफ उनकी रणनीति अच्छी नहीं थी और इसलिए वो इन दोनों को जल्दी पवेलियन नहीं भेज सके।
रूट ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमने रणनीतिक तौर पर सही काम किया। इससे हमें मुश्किल स्थिति में आ गए। एक कप्तान होने के नाते काफी कुछ मेरे कंधों पर है। हम उस स्थिति में थे जहां से हम जीत सकते थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। हमें उन्हें कुछ श्रेय देना होगा। उन्होंने अजीब जगह रन बनाए और इसलिए सही फील्डिंग सेट करना मुश्किल कर दिया। हम विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे लेकिन हम मैच नहीं बचा सके। मैंने उम्मीद की थी कि हमे दो सत्र तक बल्लेबाजी करेंगे, ऐसा हुआ नहीं। इसमें कोई छुपी हुई बात नहीं है कि हमें बेहतर करने की जरूरत है।”
बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से हेडिंग्ले में शुरू होगा और रूट ने कहा है कि अभी काफी क्रिकेट खेली जानी है। उन्होंने कहा, “जब आप बल्लेबाजी के बारे में बात करते हो तो, यह एक सामूहिक प्रयास है। मेरे करियर में कई ऐसे मौके आए हैं जहां दूसरों ने मुझे संभाला है। अभी काफी सारी क्रिकेट खेली जानी बाकी है। तीन मैचों में काफी कुछ हो सकता है। यह घबराने का समय नहीं है।”