औरैया :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज औरैया और इटावा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री अपराह्न दो बजकर 10 मिनट पर लखनऊ से प्रस्थान कर हेलीकॉप्टर के जरिए सीधे औरैया में यमुना नदी के तटीय गांवों की ओर जाएंगे।
सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर अपराह्न दो बजकर 50 मिनट पर गेल इंडिया लिमिटेड के हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से योगी आदित्यनाथ तीन बजे ककोर स्थित कलेक्ट्रेट के मीटिंग हाल पहुंचेंगे। वे वहां तीन बजकर 45 मिनट तक बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और राहत सामग्री बांटेंगे। मुख्यमंत्री वहां अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे ।अपराह्न तीन बजकर 50 मिनट पर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से इटावा के लिए प्रस्थान करेंगे।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan