कानपुर: एंटी भूमाफिया पोर्टल पर आने वाली शिकायतें सरकारी जमीन से जुड़ी रहती हैं। इन जमीनों पर सही से रिपोर्ट लगाई जाए ताकि अवैध कब्जेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ निर्देश है कि सरकारी जमीनों को हर हाल में खाली कराया जाये। यह बातें शनिवार को नर्वल समाधान दिवस में जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही।
नर्वल तहसील में जिलाधिकारी आलोक तिवारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों से सबसे अधिक शिकायतें जमीन से संबंधित रहीं और पानी की निकासी को लेकर भी शिकायतें आईं। इसके साथ ही जलभराव को लेकर भी ग्रामीणों ने अपना दर्द बयां किया। कई शिकायतें पारिवारिक झगड़े व पड़ोसियों के झगड़ें की आईं, जिनके निराकरण के लिए एसपी आउटर अष्टभुजा सिंह को शिकायते सुपुर्द कर दी गईं। जमीन से संबंधित शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश हैं कि जमीन की शिकायतों का समय से निस्तारण हो। इसके साथ ही अगर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हों तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये।
जिलाधिकारी ने नर्वल उपजिलाधिकारी से एंटी भूमाफिया में आई शिकायतों को लेकर चर्चा की और निर्देश दिया कि पिछले दो साल में आई शिकायतों की जांच रिपोर्ट अपने स्तर से देखें। इसके साथ ही मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस पर आईं शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध हो और दोबारा शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी आलोक तिवारी, नर्वल उपजिलाधिकारी, एसपी आउटर अष्टभुजा सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर आदि मौजूद रहें।