कानपुर: जब पुलिस के पास गाड़ियां आधुनिक, हथियार आधुनिक तो ऐसे में घुड़सवार पुलिस क्यों पीछे रहे। अब कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की घुड़सवार पुलिस भी हाइटैक होगी। घुड़सवार पुलिस को उच्चकोटी की सुविधाएं देकर इनको कई रोचक कार्यों में लगाया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार हो रही है।
इस सम्बध में पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने पुलिस लाइन में सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। बैठक में डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने कहा कि कानपुर में घोड़ो का सारा साज-ओ-सामान तैयार होकर विदेशों को जाता है। इसका इस्तेमाल हम अपने यहां करके घुड़सवार पुलिस को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस कर सकते हैं।
दंगा, भगदड़ आदि की स्थिति में हालात को नियंत्रित करने में घुड़सवार पुलिस की अहम भूमिका रहती है। घुड़सवारी हर पुलिसकर्मी नहीं कर सकता क्योंकि इसके लिए खास तरह के प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। इसलिए जो पुलिसकर्मी प्रशिक्षण के इच्छुक है वह भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल में भी इनका इस्तेमाल हो सकता है।