लखनऊ : विधानमंडल सत्र का पहला दिन विपक्ष के हंगामे का भेंट चढ़ गया। दिवंगत विधानमंडल सदस्यों को श्रद्धाजंलि देने के बाद बुधवार तक के लिए सत्र स्थगित हो गया। अब बुधवार को प्रदेश सरकार दोपहर 12.30 बजे अनुपूरक बजट पेश करेगी। 19 अगस्त को अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद उसे पारित कराया जाएगा।
विपक्षी दल समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस के विधायक विधान भवन के बाहर तथा अंदर हंगामा करते रहे। विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्य शोक प्रस्ताव के दौरान ही वेल में आ गए। इसी बीच सीएम ने शोक प्रस्ताव रखा। इसके बाद दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
सदन में राज्य मंत्री रहे विजय कुमार कश्यप तथा भाजपा के विधायक रहे केसर सिंह, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, रमेश चंद्र दिवाकर, दल बहादुर कोरी, देवेंद्र प्रताप सिंह के साथ ही भूतपूर्व सदस्यों के निधन पर श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर वर्तमान तथा भूतपूर्व रहे कुल 31 सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए प्रदेशवासियों, कोरोना योद्धाओं, मीडिया कर्मियों को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सदन ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने नेता सदन और सभी दलीय नेताओं के उद्गारों से खुद को संबद्ध करते हुए दिवंगत सदस्यों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की।
समाजवादी पार्टी के विधायकों तथा विधान परिषद सदस्यों ने मंगलवार को मानसून सत्र के पहले ही दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विरोध शुरू कर दिया। इनका विरोध प्रदर्शन सदन को कल तक के लिए स्थगित करने की घोषणा तक जारी रहा। सपा के नेताओं ने शोक सभा के दौरान भी वेल में आकर पोस्टर लहराया।