नई दिल्ली :- केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 48.78 करोड़ खुराक मुहैया कराई है। टीके की 3.14 करोड़ खुराक राज्यों के पास अब भी मौजूद है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों ने अबतक 45.82 करोड़ खुराक लोगों को दी है और 3.14 करोड़ खुराक अब भी उनके पास मौजूद है। केन्द्र सरकार ने 68 लाख से अधिक डोज राज्यों को और भेजी जा रही है।