राजौरी :- राजौरी जिले की नियंत्रण रेखा के साथ सटे थन्नामंडी सेक्टर में गुरुवार सुबह तलाशी अभियान के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में अभी तक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि इस दौरान सेना का एक जेसीओ शहीद तथा दो अन्य जवान घायल हो गए। क्षेत्र में अभी दो और आतंकी छिपे हुए हैं जिन्हें मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
थन्नामंडी सेक्टर के करयोट कालस इलाके में आज सुबह पुलिस को क्षेत्र में कुछ हथियारों से लैस संदिग्धों के देखे जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस व सेना के एक संयुक्त दल ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते क्षेत्र के साथ सटे जंगल में आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
इस दौरान सेना की आरआर का एक जेसीओ और दो अन्य जवान घायल हो गए। इन्हें तुरंत मौके से निकालकर पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान घावों का ताव न सहते हुए जेसीओ ने दम तोड़ दिया जबकि घायल जवानों का उपचार अस्पताल में जारी है। छिपे आतंकी मौके से भाग न सके इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर बुलाया गया है। इससे पहले 6 अगस्त को सुरक्षाबलों ने इसी क्षेत्र में दो आतंकवादियों को मार गिराया था।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan