कानपुर: उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी योगी सरकार को घेरने के लिए बराबर प्रयासरत है। कभी साइकिल यात्रा तो कभी महंगाई को लेकर सपाई सड़क पर विरोध जता रहे हैं। इसके साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों को भी हवा दी जा रही है। ऐसे में बिठूर विधानसभा से विधायक रह चुके मुनीन्द्र शुक्ला एनएचआईए के चौड़ीकरण से मुआवजा को लेकर मुद्दा बना रहे हैं। पूर्व विधायक ग्रामीणों के बीच लगातार बैठकें कर आश्वासन दे रहे हैं कि सपा सरकार आने पर सभी को मुआवजा एनएचआईए से दिलाया जाएगा।
कानपुर से अलीगढ़ होते हुए दिल्ली जाने वाले जीटी रोड पर चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है और कानपुर से अलीगढ़ तक फोरलेन सड़क बन रही है। इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआईए) सड़क किनारे बने मकानों को तोड़ रहा है और आईआईटी से मंधना तक करीब दो सौ से अधिक मकान और दुकानें तोड़ी जा चुकी हैं। इनमें सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी की फैक्ट्री भी शामिल है। यही नहीं सैकड़ों ग्रामीणों की खेतिहर जमीनें भी चौड़ीकरण में चली गई हैं।
पूर्व विधायक का कहना है कि एनएचआईए जिनके मकान गिरा रहा है उनको मुआवजा नहीं दे रहा है जो एनएचआईए के नियमों के विपरीत है। इसको लेकर पूर्व विधायक जनता के बीच बराबर जा रहे हैं और बैठकें कर पीड़ित लोगों को आश्वासन दे रहे हैं कि प्रदेश में सपा सरकार बनने पर सभी को एनएचआई से मुआवजा दिलाया जाएगा। इसके साथ ही पूर्व विधायक वर्तमान भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा पर भी आरोप लगा रहे हैं कि जनता की परेशानी उन्हें दिखती ही नहीं है। पूर्व विधायक का मानना है कि एनएचआईए से मुआवजा दिलाना क्षेत्रीय मुद्दों में से एक रहेगा और हर हाल में पीड़ितों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।