फिरोजाबाद: रामगढ़ थाना पुलिस व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अन्तर्राज्जीय गैंग के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दिल्ली व हरियाणा से चोरी की तीन ईको कार बरामद की है। पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सूचनाए प्राप्त हो रही थी कि बाहर से गाडियां चोरी होकर जनपद फिरोजाबाद मे लाकर उनकी बिक्री की जा रही है। इस गैंग के खुलासे के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष थाना रामगढ़ हरवेंद्र मिश्रा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सर्विलांस टीम के द्वारा सूचना पर अबू हुरैरा स्कूल के सामने बाउन्ड्री में खड़ी गाड़ी से दो अभियुक्तों जुबैर अहमद पुत्र जफर अहमद निवासी आकाशवाणई रोड थाना रामगढ़ व सद्दाम खान पुत्र शाहिद खान निवासी मोमीन नगर थाना रसूलपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दिल्ली व हरियाणा से चोरी की गयी तीन चोरी की ईको कार बरामद हुई है।