झांसी: पाकिस्तान में प्राचीन गणेश मंदिर तोड़े जाने पर हिन्दू संगठनों में जमकर रोष व्याप्त हो गया। सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल विभाग ने देश के प्रधानमंत्री के नाम संम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर पाकिस्तान को विवश कर पुनः मंदिर निर्माण कराये जाने की मांग की।
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि पाकिस्तान में प्राचीन गणेश मंदिर को तोड़ दिया गया है। इससे पूरे विश्व में रहने वाले हिन्दू समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है। साथ ही हिन्दू संगठन की इसकी घोर निंदा करते है। संगठनों ने कहा कि जिस देश में हिन्दू माताओं व बहनों का सम्मान सुरक्षित नहीं है। और देवी देवताओं के मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है उस देश को आतंकवादी घोषित किया जाये।
मांग की गई कि बहुराष्ट्र सम्मेलन के सामने दवाब डालकर विवश किया जाये कि पुनः प्राचीन गणेश मंदिर की स्थापना के लिए पाकिस्तान विवश हो जाये। इस दौरान पं. विनोद अवस्थी, शैलेश त्रिवेदी, अतुल मिश्रा, यश, संदीप गुप्ता, प्रभाकर अवस्थी, राजेन्द्र सिंह, चन्द्र प्रकाश, मयंक झा, अभिषेक, संगीता, शिवानी, वंदना, कशिश, काजल, रिमझिम आदि मौजूद रहे।