कानपुर: पनकी थाना क्षेत्र में बुधवार को पोस्ट ऑफिस परिसर में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर जांच शुरु कर दी है।
पनकी थाना क्षेत्र में स्थित पोस्ट ऑफिस में बुधवार को जब कर्मचारी पहुंचे तो वह लोग अपने-अपने काम में व्यस्त हो गये। कुछ ही देर बाद कोई कर्मचारी परिसर में पेड़ पौधों की तरफ गया तो उसने देखा कि एक युवक का शव नीम के पेड़ पर लटक रहा है। शव को देख उसने फौरन स्टॉफ में जानकारी दी और धीरे-धीरे भीड़ एकत्र होने लगी। पहचान न होने पर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और जेब में मिले दस्तावेजों के अनुसार उसकी पहचान की। पुलिस ने बताया कि 46 वर्षीय विनोद पाल बरगदिया पुरवा का रहने वाला था और परिजनों को जानकारी दे दी गई है। बताया गया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, अगर परिजनों की ओर से तहरीर मिलती है तो आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।