कानपुर: जिले की पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग ने एक-एक कर तीन फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग की सूचना पर पुलिस व दमकल ने अथक प्रयास करते हुए घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस रेस्क्यू में शहर की 16 अग्निशमन गाड़ियों व कर्मी शामिल रहें। आग लगने के कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताई जा रही है। वहीं जनहानि न होने से दमकल व पुलिस ने राहत की सांस ली।
गोविन्द नगर थाना इलाके के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट नम्बर 05 में सतीश ग्रोवर और तनुज ग्रोवर की प्लास्टिक फैक्ट्रियां हैं। बीती रात करीब दो बजे के आसपास दूसरी मंजिल में स्थित तनुज की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग देख कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। आग देख मौजूद कर्मियों ने बुझाने का प्रयास का किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इस बीच आग और भड़क गई और विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें देख कर्मियों ने मालिक व पुलिस के साथ दमकल को सूचना दी। जानकारी पर जब तक फजलगंज अग्निशमन से दमकल की गाड़ियां व कर्मी पहुंचते आग ने बगल में बनी वीरेंद्र सिंह की बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग की लपटों से इलाका धुएं के गुबार से भर गया। में जा रही है। जिसमें बैटरी के बनने का काम होता है।
तीन फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग को काबू करने के लिए एक-एक शहर के फजलगंज, लाटूश रोड, कर्नलगंज, मीरपुर से 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू शुरू किया। छह घंटे के अथक प्रयास के बाद बुधवार सुबह तक फैक्ट्रियों में लगी आग को बुझाने में सफल हो सकी। आग को काबू किए जाने के बाद कोई जनहानि न होने पर राहत की सांस ली गई। आग किन कारणों से लगी है इस बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग से मालिकों ने करोड़ों के नुकसान की बात कही है।