बॉलीवुड की ख़ूबसूरत अभिनेत्री अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में ऐश्वर्या अपने अभिनेता पति अभिषेक बच्चन और साउथ ऐक्ट्रेस वारालक्ष्मी सरथकुमार के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को वारालक्ष्मी सरथकुमार ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा किया था। इन तस्वीरों में ऐश्वर्या जहां बहुत ख़ूबसूरत नजर आ रही हैं वहीं फैंस ऐश्वर्या की सेकेण्ड प्रेग्नेंसी की कयास लगा रहे हैं।
फैंस ऐश्वर्या की इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूछ रहे हैं कि क्या ऐश्वर्या प्रेग्नेंट है! तो वहीं कुछ यूजर्स यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि ऐश्वर्या इन तस्वीरों में अपना बेबी बम्प छुपाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि अभी तक ऐश्वर्या की सेकेण्ड प्रेग्नेंसी को लेकर किसी ने भी कोई पुष्टि नहीं की है।
दरअसल इन तस्वीरों में ऐश्वर्या राय बच्चन का वजन बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। इन तस्वीरों में ऐश्वर्या ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं और कैमरा एंगल की वजह से यूजर्स के मन में ऐसे सवाल आ रहे हैं। वर्कफ़्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन में नजर आयेंगी।