हल्द्वानी के गोलापार ग्रामीण क्षेत्र में नदी में पुल नही बनने से नाराज ग्रामीणों ने राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन और प्रदर्शन किया…. ग्रामीऩों का कहना है, 2013 में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि, गौलापार के नकायल गांव में जल्द ही पुल का निर्माण हो जाएगा, लेकिन 2013 से 2021 तक अभी तक घोषणा के बाद भी पुल का निर्माण नहीं किया गया।
जिससे नाराज ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की। हल्द्वानी के गोलापार ग्रामीण क्षेत्र में नकायल गांव के समीप एक सूखी नदी है जो कि बरसात के समय ऊफान में आ जाती है और जिसमें ग्रामीणों को आने-जाने की काफी दिक्कतें होती हैं नदी के आने के बाद कई बार इसमें ग्रामीण बह गए हैं और कई लोगों की मौत हो चुकी है।
जिसको लेकर 2013 में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि गौलापार के गांव नकायल में जल्द ही पुल का निर्माण हो जाएगा लेकिन 2013 से 2021 तक अभी तक घोषणा के बाद भी पुल का निर्माण नहीं होने से नाराज आज गौलापार के लोगों ने बुद्ध पार्क के अंदर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन और प्रदर्शन किया वहीं ग्रामीणों का कहना है की हमारी गौलापार की स्थिति इतनी बुरी है ना तो वहां पर सड़कें हैं ना ही कोई पुल क्योंकि जब बरसात आती है तो हम लोगों को 15 से 20 दिन तक घरों में ही रहना पड़ता है।
क्योंकि नदी में पानी आ जाने के कारण ना तो बच्चे स्कूल जा पाते हैं और ना ही हमारे परिवार वाले कोई कामकाज के लिए निकल पाते हैं 2013 में मुख्यमंत्री जी के द्वारा घोषणा की गई थी की लेकिन हल्द्वानी के गौलापार के गांव नकायल में सूखी नदी में जल्द ही पुल का निर्माण हो जाएगा और लोगों की दिक्कतें दूर हो जाएंगी लेकिन 2013 से लेकर अब तक ना तो ही पुल का निर्माण किया गया है और ना ही सड़कों की हालत ठीक की गई है केवल चुनाव आने पर वादे करते हैं इसी से नाराज आज हम लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की है।