चंडीगढ़ :- स्वतंत्रता दिवस से पूर्व पंजाब को दहलाने का पाकिस्तानी मंसूबा बेनकाब हो गया है। पंजाब के डीजीपी ने इसका खुलासा करते हुए लोगों से टिफिन बॉक्स को लेकर सतर्क रहने को कहा है।
पंजाब के डीजीपी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 8 अगस्त को अमृतसर में टिफिन बम मिले थे। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये सीमावर्ती गांव डालेके में उसे उतारा गया था। इसमें 7 हैंड ग्रेनेड, 100 गोली सिक्का और टिफिन बम और टाइमर बम थे। तीन डेटोनेटर भी मिले।
इस बरामदगी के बाद साफ हो गया है कि पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस से पूर्व पंजाब में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। उन्होंने लोगों से टिफिन बॉक्स को लेकर सतर्क रहने को कहा है।
गौरतलब है कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री को अमृतसर में तिरंगा फहराना है। सिख फॉर जस्टिस ने 15 अगस्त तिरंगा फहराने पर गंभीर परिणामों की धमकी दे रखी है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan