वाराणसी: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर सोमवार को शहर के पटरी व्यापारियों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
मैदागिन टाउन हॉल गेट के पास जुटे फेरी पटरी ठेला समिति से जुड़े पटरी व्यापारियों ने आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि कल्याण सिंह गरीबों के मसीहा थे। राम मंदिर आंदोलन के लिए उन्होंने अपनी कुर्सी की चिंता किए बगैर लड़ाई लड़ी, उसी का परिणाम आज देखने को मिल रहा है।
अयोध्या में मंदिर बन रहा है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अभिषेक निगम, राजू शर्मा,पिन्टू केशरी,रवि, राहुल,सागर शर्मा,बब्लू यादव बिहारी आदि शामिल रहे।