लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सोमवार को पार्टी का पक्ष रखने के लिए तीन प्रवक्ताओं के नामों की घोषणा की। प्रवक्ताओं में मुस्लिम समाज के दो लोगों को प्रमुखता से स्थान दिया है।
सतीश चंद्र मिश्रा ने एक प्रेस नोट जारी किया, जिसमें बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती द्वारा पार्टी का पक्ष रखने के लिए तीन प्रवक्ताओं की नियुक्ति कर दिया जाना बताया गया है। जिसमें डॉ. अहमद खान और फैजान खान दो मुस्लिम चेहरे के रूप में प्रवक्ता बनाये गए हैं। वहीं, तीसरे प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी हैं।