लखनऊ: गुडम्बा थाना क्षेत्र स्थित पिकनिक स्पॉट में हुई सर्राफ नरेश कुमार वर्मा की हत्या का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया है। इस मामले में सर्राफ के पड़ोसी दो भाईयों को गिरफ्तार किया है, जिनसे इनकी पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी के चलते इन दोनों ने वारदात को अंजाम दिया था।
प्रभारी निरीक्षक फरीद अहमद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कल्याणपुर खत्री क्षेत्र में रहने वाले हेमंत वर्मा और उसका भाई अनिल है। पूछताछ में पता चला है कि वर्ष 2013 में हेमंत और नरेश के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान हेमंत ने नरेश पर तेजाब फेंक दिया था। इस मामले में नरेश ने हेमंत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
नरेश के घरवालों का आरोप है कि हेमंत ने कई बार धमकी भी दी थी। बीते 16 अगस्त को नरेश मार्निंग वाक पर निकला तो पीछे से हेमंत और उसका भाई अनिल भी पिकनिक स्पॉट पर पहुंच गए। इस दौरान हेमंत ने पीछे से नरेश के सिर पर डंडे से तेज प्रहार किया। नरेश बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा और अनिल चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को जंगल में फेंककर भाग निकले।
थाना प्रभारी ने बताया कि हत्यारोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।