मेरठ: प्रदेश सरकार का है अभियान, वृद्धजनों को मिले सम्मान। गुरुवार को इसी थीम पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को पैसा उनके बैंक खातों में भेजा। इसमें प्रदेश के 04 लाख 56 हजार नए लाभार्थियों सहित 55 लाख 77 हजार लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम त्रैमास की पेंशन की धनराशि 836.55 करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई। मेरठ में 32347 लाभार्थियों को इसका लाभ मिला।
मेरठ एनआईसी में जनपद 6183 नवीन लाभार्थियों सहित 32 हजार 347 लाभार्थियों को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन से लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा धनराशि बैंक खातों में भेजने के कार्यक्रम का एनआईसी में सीधा प्रसारण किया गया।
मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए पूछा कि उन्हें राशन कार्ड, आवास, शौचालय, निशुल्क गैस कनेक्शन का लाभ मिल रहा है अथवा नहीं? लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें लाभ मिल रहा है। मेरठ में जिलाधिकारी के. बालाजी ने पेंशनधारकों से पूछा कि उन्हें उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन, राशन कार्ड़ आदि योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिस पर लाभार्थियों ने हां में जवाब दिया। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत लाभार्थी 60 वर्ष से ऊपर की आयु का होना चाहिए।
लाभार्थी को 500 रुपए प्रतिमाह की दर से पेंशन दी जाती है। एनआईसी कार्यक्रम में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों में ब्लॉक मेरठ के ग्राम फफूंडा के गंगाशरण व जगपाल, ब्लॉक खरखौदा के ग्राम अतराड़ा के गफ्फार, कमलेश शर्मा व क्रांति सहित 10 लाभार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी मुश्ताक अहमद आदि उपस्थित रहे।