मीरजापुर :- अदलहाट थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर गरौड़ी चौराहे के पास बुधवार देर रात बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई।
अहरौरा थाना क्षेत्र के नई बाजार निवासी सूरज मोदनवाल (36) पुत्र राधेश्याम उर्फ जंगली घर से अदलहाट किसी कार्य से गया था। गरौड़ी चौराहे के पास सड़क पार करते समय नरायनपुर से अहरौरा की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया।
मृतक के भाई मदनगोपाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर, शव का पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए चुनार भेज दिया।