मिर्जापुर :- चुनार कोतवाली क्षेत्र के बकियाबाद गांव में सोमवार की रात संविदा कर्मी लाइनमैन की गांव के ही एक युवक ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर गांववालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हत्यारा मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर सीओ रामानंद राय, कोतवाल गोपाल प्रसाद गुप्ता व चौकी प्रभारी मानवेन्द्र सिंह मौके पर पहुंच और मामले की जांच शुरू की।
बकियाबाद निवासी अनिल कुमार पटेल(32) पुत्र स्व रमाशंकर सिंह पटेल पिरल्लीपुर पावर हाउस में संविदा पर लाइनमैन था। रात में गांव की लाइन चली गई थी। उसने शटडाउन कर लाइन ठीक की। उसके बाद गांव के ही इंद्रजीत बिंद उर्फ मुन्ना ने उसे फ़ोन करके गांव स्थित भगौती देवी मंदिर के पास बुलाया। अनिल अपने एक दो साथियों संग मंदिर के पास पहुंचा। अनिल के साथी ने बताया कि पहले से ही घात लगाकर बैठे हमलावर ने अनिल को ललकारते हुए एक हवाई फायर करने के बाद दूसरा फायर उसके सीने में झोंक दिया जिससे अनिल की मौके पर मौत हो गई।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan