लखनऊ: भारत रत्न तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा और अपनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, भाजपा नेता आलोक अवस्थी तथा मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी मौजूद रहें।
इसके पूर्व सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर श्रद्धेय अटल जी को अपनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी, लोकप्रिय जननेता, भारतीय राजनीति में अपने आचरण से लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना करने वाले राजर्षि, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। आपका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा है।
उल्लेखनीय है कि साल 2018 में एक लंबी बीमारी से जूझने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली थी।
मुख्यमंत्री योगी ने महान संत स्वामी रामकृष्ण परमहंस को याद किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘महान संत स्वामी रामकृष्ण परमहंस को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए सोमवार को एक ट्वीट के संदेश में लिखा है कि ‘सनात्तन संस्कृति की महान संत परम्परा के प्रतीक, मां काली के अनन्य उपासक, मानवीय मूल्यों के पोषक, महान संत स्वामी रामकृष्ण परमहंस को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।