लखनऊ: फिरोजाबाद में वायरल बुखार के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कड़ा आदेश दिया है। मुख्यमंत्री के जिले के सीएमओ को हटाने के आदेश पर तत्काल प्रभाव से शासन ने फिरोजाबाद के सीएमओ को हटा दिया है। डॉ दिनेश कुमार प्रेमी फिरोजाबाद के नए सीएमओ बनाये गए हैं। इसके साथ ही 11 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भेजने के भी मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं।
फिरोजाबाद घटना की जानकारी मिलते ही दो दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना दिखाते हुए सबसे पहले अस्पताल का निरीक्षण करके प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम ने की बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। आईसीएमआर की 11 सदस्यीय टीम को भेजा। विशेषज्ञों की टीम ने फिरोजाबाद पहुंचकर सैम्पल्स की जांच की। जांच में कोविड का प्रभाव नहीं पाया गया है।
किसी भी प्रकार का संक्रमण न बढ़ने पाए इसको लेकर मुख्यमंत्री ने शहरी एवं ग्रामीण निकाय क्षेत्र में साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल कॉलेज में विशेष डॉक्टर्स की टीम भेजने के आदेश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में भर्ती हुए बच्चों का मुफ्त इलाज चल रहा है।
फिरोजाबाद की सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ को हटा दिया गया है। वह वरिष्ठ परामर्शदाता के तौर पर अलीगढ़ भेजी गयीं हैं। उनके स्थान पर शासन ने नए सीएमओ के रूप में दिनेश कुमार प्रेमी को तैनात किया है। दिनेश कुमार प्रेमी हापुड़ में सीएमओ के पद पर तैनात थे।