हरिद्वार :- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन शनिवार को रायवाला में पूर्व सैनिकों के सम्मान समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें पूर्व सैनिक संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में आने का मौका मिला। सैनिकों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है। इन वीरों को कितना भी सम्मान दिया जाए, वो कम है।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि बहुत से लोग कहते थे कि डिफेंस की चिंता करनी चाहिए। परन्तु डिफेंस के बजट के बारे में किसी ने सोचा था क्या? 2011-12 में डिफेंस का बजट 1 लाख 47 हजार करोड़ रुपये था। आज भारत का डिफेंस बजट 4 लाख 78 हजार करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री मोदी ने डिफेंस को प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री मोदी के हाथों देश सुरक्षित है। प्रधानमंत्री ने पांच गुना रक्षा बजट बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछाया है। उत्तराखंड में सड़क परिवाहन पर अच्छा काम हो रहा है। राज्य का विकास तेजी से हो रहा है। वॉर ममोरियल बनाकर सैनिकों का सम्मान किया गया है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan