एक बार फिर से देश की सियासत में एक दूसरे पर विरोध मड़ने का दौर शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में एक और खबर सामने आ रही है।कहते हैं कि भारत के लोकतंत्र की मजबूती का जिक्र पूरी दुनिया में किया जाता है। हो भी क्यों न जहां हर एक व्यक्ति को कुछ भी बोलने की आजादी है इससे खूबशूरत बात क्या हो सकती है, लेकिन इसी खूबशूरती को दाग लगाने वाले भी हमारे देश में मौजूद हैं। ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है जब भारत की सबसे पुरानी पार्टियों में से एक कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता पवन खेड़ा ने एक पब्लिक मंच पर कुछ ऐसा कह दिया जो कि सच में उनके पद को देखते हुए काफी शर्मनाक है। आपका ज्यादा समय न जाया करते हुए आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या कह दिया जिस पर देश के सियासी पारे ने इतना उछाल मार दिया है।
दरअसल हाल ही में उन्होंने बड़े ही नाटकीय अंदाज में जो कि एक बहुत ही खराब नाटक को तौर पर नजर आ रहा था उसी के तहत उन्होंने देश के सबसे गरिमामई पद पर बैठे नरेंद्र दामोदार दास मोदी के नाम की जगह नरेंद्र गौतम मोदी बोल दिया और फिर बड़े ही चालाकी भरे लहजे में सॉरी भी बोल दिया जिससे साफ नजर आ रहा था कि उनके द्वारा पढ़ी गई स्क्रिप्ट शायद सियासी घृणा से भरी हुई थी। अब आप सोंच रहें होंगे मैंने स्क्रिप्ट क्यों कहा क्योंकि आज कल के नेता स्क्रिप्ट से ही अपना काम चलाते हैं जिससे उन पर मीडिया सवाल न उठा पाए। इस गौतम अडानी वाले बयान से उन्होंने अपनी सियासी खीज तो निकाल ली लेकिन किसी के पिता का अपमान करके हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था का गलत तरह से फायदा उठाने का प्रयास किया… सरल शब्दों में कहें तो गौतम अडानी को मोदी का पिता बताने का प्रयास है । ये किसी तरह से जायज नहीं है ये मैं नहीं बल्कि पूरा देश कह रहा है।
इसी मामले में आगे क्या हुआ ये भी जान लीजिए
जानकारी के लिए बता दें कि असम पुलिस ने कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। उन्हें दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाया जाएगा। असम पुलिस का कहना है कि उनके बयान से देश में माहौल खराब हो रहा है। इसी वजह से उन पर पुलिस शिकंजा कस रही है…
दिल्ली एयरपोर्ट पर असम पुलिस ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि नियमों के तहत असम पुलिस की अपील पर कार्रवाई की गई है
दरअसल, गुरुवार को पवन खेड़ा दिल्ली से रायपुर जा रही फ्लाइट में बैठने वाले थे। लेकिन उन्हें रायपुर जाने से रोक दिया गया।
मामला जब गिरफ्तारी तक पहुंचा तो कांग्रेस की तरफ से भी सवाल शुरू हो गए कांग्रेस के हिसाब से किसी के पिता का अपमान करना कोई जुर्म थोड़ी न हैं मोदी भी तो इंसान ही हैं अब आप ही बताई कॉमेंट बॉक्स में इस तरह के अपमान के बारे में आप क्या सोंचते हैं
कांग्रेसी यहीं नहीं रूके और बोले कि ये तानाशाही नहीं तो और क्या है। पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के नेता धरने पर बैठ गए। वहीं, दिल्ली से रायपुर जा रही फ्लाइट 6E-204 को भी रद्द कर दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद पवन खेड़ा ने बताया कि ये एक लंबी लड़ाई है और मैं लड़ने के लिए तैयार हूं। वैसे एक बात तो भाजपा को भी सोंचनी होगी कहीं न कहीं तानाशाही जैसा शब्द एक साल में कई बार इस्तेमाल हो चुका ऐसा लगता है दाल में कुछ तो काला है

