पंजाब में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिल रहा है। शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक से पहले ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना इस्तीफा राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद कैप्टन मीडिया से बात करेंगे। वह राजभवन के बाहर प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे। कैप्टन ने अपने सरकारी आवास पर अपने समर्थक मंत्रियों व विधायकों के साथ बैठक की। कैप्टन अमरिंदर के पुत्र रणइंदर सिंह ने भी ट्वीट कर कहा है कि सीएम पद से इस्तीफा देने कैप्टन राजभवन जाएंगे।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की समर्थक विधायकों, सांसदों व मंत्रियों के संग बैठक
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सिसवां फार्म हाउस से निकलकर अपनी सेक्टर दो स्थित अपनी सरकारी रिहायश पर पहुंचे थे। वहां उन्होेंने अपने समर्थक मंत्रियों ,विधायकों व सांसदों से मीटिंग की। इस मीटिंग में सांसद मोहम्मद सद्दीक, जसबीर सिंह डिंपा, मनीष तिवारी, रवनीत बिट्टू, गुरजीत औजला भी माैजूद थे। इसके अलावा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ,साधू सिंह धर्मसोत, डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी, राकेश पांडे, रमनजीत सिंह सिक्की, राजकुमार चब्बेवाल, राणा गुरमीत सिंह सोढी, ब्रह्म मोहिंदरा, नवतेज सिंह चीमा, तरसेम सिंह डीसी, रजिंदर सिंह, हरप्रताप सिंह अजनाला और केवल ढिल्लों भी बैठक में शामिल हुए।
कुछ देर मीटिंग के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को छोड़कर सभी कांग्रेस भवन में सीएलपी की मीटिंग मेंशामिल होने के लिए चले गए। कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने बताया कि कैप्टन साढ़े चार बजे प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे। वह राजभवन के बाहर प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे।
कांग्रेस की कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनसे सुबह इस्तीफा मांग लिया था। कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह व उनकी कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा सहित कई नेता पहुंचे। कैप्टन के विधायक दल की बैठक में आने पर संशय है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan

